Breaking News

विश्व में रोजगार का नया बाजार बन गया है योग- प्रधानमंत्री

लखनऊ, योग को विश्व में रोजगार का नया बाजार करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि योग के कारण पूरी दुनिया भारत से जुड़ने लगी है। मोदी ने यहां रमाबाई अंबेडकर मैदान पर तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के साथ योग करने से पहले अपने संबोधन में कहा, विश्व के अनेक देश, जो न हमारी भाषा जानते हैं, न हमारी परम्परा जानते हैं, न हमारी संस्कृति से परिचित हैं, लेकिन योग के कारण आज पूरा विश्व भारत के साथ जुड़ने लगा है।

योगी की ‘डिनर पार्टी’ मे, मोदी और मुलायम सिंह, क्यों बने चर्चा का विषय ?

राष्ट्रपति चुनाव में, इस शख्स के कारण, बीजेपी के सहयोगी दलों मे, पड़ सकती है फूट

योग-जो शरीर, मन, बुद्धि को जोड़ता है, वो योग आज विश्व को अपने साथ जोड़ने में बहुत अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा, विश्व में एक नया रोजगार बाजार योग द्वारा तैयार हो रहा है और भारत के लोगों की प्राथमिकता सारी दुनिया में सबसे पहले रहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग के कारण अनेक नये नये योग संस्थान आज विकसित हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के सातों जजों को सजा सुनाने वाले, हाईकोर्ट के पूर्व जज कर्णन गिरफ्तार

जानिए क्यों रोका गया था राम कोविंद को राष्ट्रपति की आरामगाह में प्रवेश से……

पिछले तीन वर्ष में बहुत बड़ी संख्या में योग शिक्षकों की मांग बढ़ी है। योग प्रशिक्षण संस्थानों में भी नौजवान योग को एक पेशे के रूप में स्वीकार करते हुए अपने-आप को तैयार कर रहे हैं। दुनिया के सब देशों में योग शिक्षकों की मांग हो रही है।

एक सब-इंस्पेक्टर के, राष्ट्रपति के काफिले को रोकने की, हर तरफ हो रही है तारीफ

जबरदस्त ऑफर, 6 रुपए में चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट