मुंबई, इरफान खान अभिनीत हिंदी मीडियम एशियाई बाजारों, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हिंदी मीडियम ने ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 12 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अब यह फिल्म विदेश के अपरंपरागत बाजारों में रिलीज होने जा रही है।
जी स्टूडियोज इंटरनेशनल की प्रमुख विभा चोपड़ा ने कहा, हिंदी मीडियम विदेशी बाजार में दर्शकों के लिए बहुत ही प्रासंगिक कहानी है। उन्होंने कहा, हिंदी मीडियम ने कई परंपरागत बजारों में हलचल मचा दिया है। अब हम इसे गैर-पारंपरिक विदेशी बाजारों में भी ले जाने को उत्सुक हैं। भारत में फिल्म हिंदी मीडियम 19 मई को रिलीज हुई थी। यह एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, जिससे समाज के उच्च वर्ग में उसे स्वीकार किया जा सके।