मुंबई, अभिनेता धनुष अपने ससुर एवं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने के सवालों से बचते नजर आए। रजनीकांत ने पिछले महीने संकेत दिये थे कि वह राजनीति में शामिल हो सकते हैं, और कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है लेकिन, अगर यही ईश्वर की मर्जी होगी, तो मैं कल राजनीति में आ जाउंगा।
धनुष की आने वाली तमिल फिल्म ‘वीआईपी2’ के ट्रेलर लांच के दौरान धनुष से जब पूछा गया कि क्या रजनीकांत को राजनीति में आना चाहिए तो उन्होंने कहा, आपने आमंत्रण देखा होगा उसमें लिखा है कि राजनीति से संबंधित सवाल न पूछें। एक अन्य सवाल में धनुष से जब पूछा गया कि अभिनेताओं को राजनीति में आना चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, क्या आपके पास इस पर कोई विचार है कि उन्हें क्यों नहीं आना चाहिए?
इसलिए मेरी अपनी राय है, आप अपनी पर कायम रहें और मैं अपनी पर कायम रहूंगा। ट्रेलर लांच पर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या भी मौजूद थी जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की अभिनेत्री काजोल भी यहां मौजूद रहीं।