Breaking News

मोदी की यात्रा के दौरान इस्राइल प्रेरित नागरिक ऐप का होगा प्रदर्शन

मुंबई,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम एशियाई देश की आगामी यात्रा के दौरान इस्राइली प्रौद्योगिकी के मॉडल पर आधारित एक ऐप का प्रदर्शन किया जायेगा। यह ऐप पड़ोसी ठाणे शहर के निवासियों को प्रशासन के कार्यों में भागीदार बनायेगा। ठाणे महानगर पालिका आयुक्त संजीव जायसवाल ने बताया कि डिजिठाणे मोबाइल ऐप्लिकेशन शहर के लोगों को निकाय प्रशासन में भागीदार बनाने और स्थानीय कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा।

शरद यादव ने स्वीकारा- मैं जन्मदिन नहीं मनाता हूं, लेकिन फिर भी काटना पड़ा केक, क्यों ?

मतदान व्यवस्था पर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान 

उन्होंने बताया कि तेल अवीव निकाय संस्था के दिशानिर्देश के मातहत इस ऐप को विकसित किया जा रहा है। जयसवाल ने कहा कि वे उसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं जिसने तेल अवीव को दुनिया के सबसे स्मार्ट शहर का तमगा दिलाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की वर्ष 2015 में इस्राइल यात्रा के बाद इस ऐप को विकसित किया गया।

पीएम मोदी का बड़ा खुलासा-48 घंटों में एक लाख कंपनियां बंद, 3 लाख से ज्यादा रडार पर

नये सीए पाठ्यक्रम की शुरुआत पर बोले प्रधानमंत्री- बैंकों में जमा पैसों पर लगातार नजर रखी जा रही 

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत डेविड अकोव ने बताया कि चार जुलाई से शुरू हो रही मोदी की तीन दिवसीय इस्राइल यात्रा के दौरान डिजिठाणे का उनके देश में प्रदर्शन किया जायेगा। अकोव ने बताया, डिजिठाणे की परिकल्पना नागरिकों को सरकार के बारे में सूचना एवं उनके इलाके से संबद्ध अपडेट उपलब्ध कराती है तथा साथ में उन्हें प्रशासन के कामकाज में भागीदार भी बनाती है।

सोनिया गांधी ने कहा-इस अखबार ने, घृणा और विभाजन को, कभी महत्व नहीं दिया

 आज बीजेपी एयर इंडिया बेच रही है, तो क्या कल कश्मीर भी ?-शिवसेना