रोजगार मेले में 168 का साक्षात्कार, 42 शॉर्टलिस्ट

download (5)नाथद्वारा | शहरके राजकीय सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय में गुरुवार को पहली बार रोजगार मेला लगा। इसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कंपनियों को साक्षात्कार दिए। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. कुसुम श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, राशमी, चित्तौड़ सहित कई जगहों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेला समन्वयक डॉ. एमजी वार्ष्णेय ने बताया कि मेले में अलग-अलग कंपनियों ने कुल 168 विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए। इसमें से 42 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया। मेले में प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. नीरू राठौड़, डॉ. केएल मीणा, कॉपर्रेंट ट्रैनर अमित माथुर, रितिका पारिख, छात्रसंघ अध्यक्ष भगवत सिंह, महासचिव भावेश पालीवाल, उपाध्यक्ष करिश्मा स्वर्णकार आदि ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button