Breaking News

पहली फिल्‍म के फ्लॉप होने के बाद, इस बात से ज्‍यादा जुड़ाव नहीं रखते रणबीर कपूर…

 

मुंबई,  अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि बीते वर्षो में उन्हें यह समझ आ गया है कि वह अपनी फिल्मों की सफलता या असफलता से बहुत ज्यादा जुड़ाव नहीं रख सकते, यह खासकर तब समझ आया जब उनकी पहली फिल्म सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। रणबीर ने वर्ष 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। फिल्म बुरी तरह असफल रही थी।

रणबीर ने एक कार्यक्रम में अपने रिश्ते के भाई आदर जैन से परिचय कराया। वह यशराज फिल्म के बैनर तले फिल्मी दुनिया में शुरूआत कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह इस नौजवान को क्या सलाह देंगे तो उन्होंने कहा, मेरी पहली फिल्म सांवरिया बड़ी बुरी तरह पिट गई थी। मैं इस सब  के लिए तैयार था। फिल्मों की सफलता या असफलता को मैं दिल पर नहीं लेता। मैं उम्मीद करता हूं कि आदर और आन्या सिंह अपनी सफलता या असफलता से बहुत ज्यादा ना जुड़ें। आदर और आन्या सिंह को यशराज फिल्म्स लांच कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल करेंगे।