कुशीनगर, रायबरेली के ऊंचाहार में पांच लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होने कहा है कि घटना में मरे सभी पांचों शातिर अपराधी थे, वे प्रधान की हत्या के उद्देश्य से गांव में गए थे, जहां ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार हुए। उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय ने पूरा खेल रचा है।
अब सोशल मीडिया पर हो रही , दलित- पिछड़ों की आवाज को रोकने की कोशिश
लंदन मे अखिलेश यादव, निशाना यूपी पर, जानिये क्या कहा बीजेपी सरकारों को ?
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर व क्षीरसागर पोखरे को देखने गए थे। कैबिनेट मंत्री ने मंदिर परिसर स्थित क्षीर सागर पोखरे के विषय में जानकारी ली और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने का आश्वासन दिया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्या चाहे किसी की हो, वह दु:खद होती है। ऊंचाहार की घटना पर कुछ जाति वादी सोच वाले लोग गंदी राजनीति करने में लगे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि रायबरेली के ऊंचाहार में की घटना में मारे गए पांचों लोग अपराधी थे। इन पर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछली सरकार ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे उनका मनोबल बढ़ा था। घटना के दिन जब इन्हें भीड़ ने खदेड़ा तो भागने के दौरान इनकी गाड़ी पलट गई और पांचों लोग भीड़ का शिकार हो गए। मौर्य ने कहा कि रायबरेली के ऊंचाहार में घटना का कुछ जातिवादी सोच वाले लोग विरोध करे हैं।
लालू यादव के ठिकानों पर, पांच राज्यों में छापेमारी, बवाल की आशंका से बिहार- झारखंड में अलर्ट जारी
पूर्व दलित जज कर्णन के मामले मे न्यायपालिका की हुई फजीहत का ठीकरा, सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर फोड़ा
स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय पर पूरा खेल रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मारे गए पांच लोग शूटर थे। गाँव वालों ने हत्यारों को सजा दी है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा खेल पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय ने रचा है।