नितीश कुमार के भाजपा प्रेम से जेडीयू मे असंतोष, हो सकती है बड़ी टूट

ऩई दिल्ली, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ऊपर से जितने भी मजबूत दिखने की कोशिश कर रहें हों, लेकिन हकीकत ये है कि भाजपा प्रेम के कारण उनकी पार्टी मे असंतोष इस कदर बढ़ गया है, जिससे कभी भी टूट की बड़ी घटना सामने आ सकती है. अब स्थिति यह है कि जेडीयू में सभी विधायक नीतीश कुमार के साथ नहीं हैं.

राजद ने, तेजस्वी यादव मे जताया विश्वास, कहा-27 अगस्त की रैली में, बीजेपी को देंगे जवाब

जनता सब देख रही , बिहार में भाजपा जनकल्याण का, कैसा काम कर रही- कांग्रेस

बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर जदयू के वरिष्ठ मंत्री विजेन्द्र यादव सहित कई विधायक नीतीश कुमार के पक्ष मे नहीं हैं. केरल के जदयू अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद ने पहले ही आरएसएस पृष्ठभूमि के उम्मीदवार को वोट देने में अपनी असमर्थता नीतीश कुमार को जता दी। उन्होने साफ कह दिया है- राष्ट्रपति के लिए आरएसएस, उपराष्ट्रपति के लिए विपक्षी एकता, एहन नीति चोलबे ना हो नीतीश बाबू, चोलबे ना…

एम.वेंकैया नायडू को, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने, क्यों बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार ?

अब यूपी में हर घंटे कटेंगे 2000 मुर्गे, पहला चिकिन प्रोसेसिंग यूनिट बरेली में

इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी जेडीयू मे असंतोष की खबर लग चुकी है. सूत्रों के अनुसार, जेडीयू के कई विधायक  लालू प्रसाद यादव के संपर्क मे हैं. इसीलिये अब उन्होने दहाड़ते हुये एलान कर दिया है कि  उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस्तीफा नहीं देंगे। विधायक दल की बैठक में इसका निर्णय हो चुका है. एफआईआर होने से इस्तीफा नहीं होता है. लालू प्रसाद ने अपने जवाब से साफ कर दिया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू के दबाव में आने के लिए तैयार नहीं है. 

नारायण दत्त तिवारी के बाद, अब स्व0 संजय गांधी की जैविक संतान आयी सामने

 अखिलेश यादव ने अपनाया, गांधी जी की अहिंसा का सूत्र -सपा

 नितीश कुमार को भी जनता दल यूनाइटेड मे होने वाली टूट का अहसास हो गया है. अब सुशासन बाबू सबको एक ही छड़ी से हांकने की स्थिति में नहीं हैं. इसीलिये उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर अब उनके सुर ढीले पड़ रहें हैं. सूत्रों के अनुसार, अब नितीश कुमार की हालत ये है कि न निगलते बन रहा है, न उगलते…

शरद यादव ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, टल सकता है महागठबंधन का संकट

यादव सेना यादवोदय की, सोशल मीडिया वर्कशाप संपन्न, बड़े अभियान की तैयारी…

यूपी में धर्म परिवर्तन करने वालों की, 15 साल बाद हुयी घर वापसी

Related Articles

Back to top button