लंदन, इंग्लैंड क्रिकेट और काउंटी क्लब नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज माइकल लैंब को टखने की चोट के कारण क्रिकेट जगत से मजबूरन संन्यास लेना पड़ा। लैंब ने कहा कि वह इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हैं, लेकिन वह मेडिकल तथ्यों का सम्मान करते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त, 2014 में ओडीआई प्रारूप में पदार्पण करने वाले लैंब इंग्लैंड के उन 11 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीती है। उन्होंने 2010 में विश्व टी-20 टूर्नामेंट में टीम में अहम भूमिका निभाई थी। लैंब ने कहा, क्रिकेट जगत से संन्यास के फैसले को लेकर मैं बहुत निराश हूं, विशेषकर सीजन के मध्य में।
हालांकि, मैं मेडिकल तथ्यों और विचारों का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा, ट्रैंट ब्रिज में मैंने अपने करियर का सबसे अच्छा समय बिताया और नॉटिंघमशायर क्लब में मैंने अपने समय का भरपूर आनंद लिया।