तेजस्वी यादव ने नोट गिनने को लेकर, आरबीआई और मोदी सरकार की ईमानदारी पर, उठाया सवाल
July 22, 2017
पटना, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नोट गिनने को लेकर रिजर्व बैंक आफ इंडिया और मोदी सरकार की ईमानदारी पर सवाल उठाया है. नोटबंदी के सात महीने बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार यह नही बता पा रही है कि कितना नोट खजाने मे जमा हुआ है और कितना नोट चलन मे है.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर यह सवाल किया है कि भारत दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जिसके ख़ज़ांची यानि की रिजर्व बैंक आफ इंडिया को यह नहीं पता कि सर्कुलेशन में कितने नोट हैं और कितने ख़ज़ाने में जमा हैं? उन्होने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि इसके बावजूद मोदी सरकार द्वारा अपने को ईमानदार बताया जा रहा है.
तेजस्वी यादव की बात मे दम इसलिये है कि नोटबंदी के दौरान और बाद मे जो भी पुराने नोट आयें हैं वह बैंकों के माध्यम से आयें हैं. इसलिये जो भी नोट रिजर्व बैंक आफ इंडिया मे जमा हुये वह बैंकों द्वारा गिनकर जमा किये गये. तो अब रिजर्व बैंक किन नोटों की गिनवाई करवा रहा है.
वहीं दूसरी ओर जो नोट चलन मे हैं वह भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने ही जारी किये हैं. नये नोट भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किये गयें हैं तो आरबीआई तुरंत बता सकता है कि चलन मे कितने नोट हैं. जबकि कई महीने बीत जाने के बाद भी नोटों की सही संख्या न बता पाना संदेह उत्पन्न करता है कि कहीं कुछ घपला है.