विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का, अखिलेश यादव ने किया उद्घाटन

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चों के आगे बढ़ने की बुनियाद होती है।
इसलिए पढ़ाई की अच्छी और सस्ती व्यवस्था हो।
जेटली को इस्तीफ़ा देने से मैंने रोका, अब नेताजी से करूंगा बात-शिवपाल यादव
हां, हम बैकवर्ड हैं, लेकिन सोच और काम में, आप से ज्यादा फॉर्वर्ड-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आज खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ स्थित विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि बच्चों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की शिक्षा मिले। उन्होंने महान नेता नेल्सन मंडेला का यह कथन उद्धृत किया कि शिक्षा से ज्यादा ताकतवर कोई हथियार नहीं होता है।
बीजेपी के मुंह लग चुका है खून, मुकाबला न करने से भूख बढ़ती चली जाएगी-मायावती
भाजपा में हिम्मत नहीं जनता के बीच जाने की, इसलिये खरीद रही एमएलसी-अखिलेश यादव
भाजपा की राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्रों को अपमानित किया गया। उन पर अन्याय हुआ है। कई जानें गई हैं। जिन शिक्षा मित्रों की जान गई है उनके आश्रितों को 50 लाख रूपये देना चाहिए।
