बारिश के मौसम का मजा लेते समय अपनी आंखों का ध्यान रखना कभी न भूलें क्योंकि इस मौसम में जलवायु संक्रमित सूक्ष्मजीवों को प्रोत्साहित करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक साफ तौलियों का उपयोग कर कंजक्टिवाइटिस, आंखों में गंदगी, सूखापन और कॉर्नियल अल्सर जैसे संक्रमणों से बचना जरूरी है। ओजोन ग्रुप की मेडिकल कंसल्टेंट उमा सिंह, डाॅक्सऐप के मेडिकल आॅपरेशंस के प्रमुख गोवरी कुलकर्णी, जैपलेल में क्रिएटिव हेड शैलजा मित्तल ने आंखों की समस्याओं से बचने के तरीके सूचीबद्ध किए हैं।
अधिकांश आंखों के रोग आंखों के हाथ से संपर्क में आने पर होते हैं। इसलिए संक्रमण को कम करने या रोकने के लिए आंखों को छूने से पहले हाथ धो लें।
अपनी आंखों को रगड़ने से बचें क्योंकि संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसकी बजाए, आंखों के आंसू या गंदगी साफ करने के लिए डिस्पोजेबल टिश्यूज का प्रयोग करें।
बारिश में भीगने से बचें। हमेशा बारिश से बचने के लिए रेनकोट पहनें।
अगर आपको में जलन हो, लाल हो या फिर आंखों से पानी गिर रहा हो तो काॅन्टेक्ट लेंस का प्रयोग न करें।
आंखों के आसपास ऐसे मेकअप प्रोडक्ट का यूज न करे जो कि एक्सपायर हो गए हों।
अपने पर्सनल प्रोडक्ट किसी और से शेयर न करें। रूमाल, सनग्लासेस और काॅन्टेक्ट लेंस को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें अत्यधिक संक्रामक संक्रमण हो सकते हैं।