सलमान खान ने अमेजन के साथ किया समझौता, जानिए किस चीज़ पर

 

मुंबई, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक विशेष समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को उनकी आने वाली सभी फिल्मों का दुनियाभर में वेब प्रसारण करने का अधिकार होगा। ये फिल्में टीवी या अन्य किसी सैटेलाइट चैनल सेवा या किसी भी और तरह के वितरण अधिकार द्वारा दिखाए जाने से दो महीने पहले दिखाई जाएंगी।

अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को यह घोषणा की है। इसकी शुरुआत ट्यूबलाइट फिल्म के प्रसारण अधिकारों से हुई है। यह जून में रिलीज हुई थी। सलमान खान की नई फिल्मों के अलावा बजरंगी भाईजान, किक, जय हो और हीरो जैसी कुछ पुरानी सफल फिल्में भी अमेजन के इस मंच पर पेश की जाएंगी।

इस समझौते के बारे में सलमान खान ने एक बयान में कहा, भारतीय प्रशंसक मेरी फिल्में नए मंच पर देखेंगे और यह मंच प्रशंसकों को नए सिनेमा की खोज करने में मदद करेगा। इस मौके पर अमेजन वीडियो इंडिया के निदेशक और कंट्री प्रमुख नितेश कृपलानी ने कहा कि सलमान न केवल भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, बल्कि उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button