पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने जाते हुए कहा, अलविदा भारत और सभी चीजों के लिए शुक्रिया

नई दिल्ली, भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नयी दिल्ली में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भारत को अलविदा कहते हुये उसका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, शुक्रिया भारत और सभी चीजों के लिये शुक्रिया। उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि बासित दिल्ली से रवाना हुये और पाकिस्तान पहुंच गये हैं।