पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने जाते हुए कहा, अलविदा भारत और सभी चीजों के लिए शुक्रिया

 

नई दिल्ली, भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नयी दिल्ली में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भारत को अलविदा कहते हुये उसका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, शुक्रिया भारत और सभी चीजों के लिये शुक्रिया। उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि बासित  दिल्ली से रवाना हुये और पाकिस्तान पहुंच गये हैं।

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

 बासित को 2014 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था। उनकी जगह सोहैल महमूद अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे जिनके मध्य अगस्त के करीब अपना कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है। भारत में उनके कार्यकाल को याद करते हुये उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज ने कहा, मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से उनके दो खास गुण बेहद अहम हैं, पहला उनका मानसिक संतुलन और दूसरा आक्रामक मीडिया का सामना करने के दौरान भी अपना आपा नहीं खोने का गुण।

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

Related Articles

Back to top button