Breaking News

समाजवादी पार्टी, अगस्त क्रांति दिवस को , देश बचाओ-देश बनाओ के रूप में मनायेगी

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी अगस्त क्रांति दिवस को देश बचाओ-देश बनाओ दिवस के रूप में मनायेगी। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनविरोधी एवं सांप्रदायिक राजनीति के विरूद्ध सपा नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों पर पूरे प्रदेश में जनसभा आयोजित करेगी ।

लालू ने पनामा लीक मामले मे, भाजपाईयों के बताये नाम, कहा-इन डकैतों पर छापेमारी क्यों नहीं ?

अखिलेश यादव ने पकड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक और सफेद झूठ

जनसभा कर सपा लोगों को बतायेगी जिस तरह भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक तौर-तरीके से असहमति की आवाज को दबा रही है। भाजपा राज में किसान तबाह है और महिलायें असुरक्षित हैं। छात्रों, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगस्त क्रांति दिवस पर जनता की आवाज पुरजोर ढंग से उठाई जाएगी।

 मोदी सरकार की लचर नीति के कारण, उत्तराखण्ड में घुस आये चीनी सैनिक-अखिलेश यादव  

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला

उन्होंने बताया कि इसी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव फैजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। अखिलेश यादव स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रतिमा का अनावरण राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कालेजए मड़ना, पूरा बाजार, जिला फैजाबाद में करेंगे। इससे पूर्व अखिलेश यादव चार अगस्त को उन्नाव जिले के ग्राम अटवा नवाँय, थाना पुरवा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर चौधरी के निधनोपरांत उनके परिवार से संवेदना प्रकट करने जाएंगे।

अमर सिंह का नही हुआ सपा से मोह भंग, पार्टी की भलाई के लिये दी मुफ्त की सलाह

ओबीसी आयोग से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर, सरकार की हुई किरकिरी

अखिलेश यादव पांच अगस्त को समाजवादी पार्टी की मजबूती में आजीवन समर्पित रहने वाले अग्रिम पंक्ति के समाजवादी योद्धा श्छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर जनेश्वर पार्क, गोमतीनगर लखनऊ में जनेश्वर मिश्र की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला

भोजन को जाति से जोड़कर, भाजपा अपनी घटिया मानसिकता दिखा रही-अखिलेश यादव