Breaking News

गुजरात राज्यसभा चुनाव- आखिर अहमद पटेल से, बुरी तरह हारी बीजेपी

नई दिल्ली, गुजरात राज्यसभा चुनाव मे आखिर बीजेपी को सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से अहमद पटेल के जीत की औपचारिक घोषणा की गई. 

मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक में, चार दिग्गजों को किया बाहर

 दो तरह के नोट छापने को लेकर, विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा

गुजरात राज्यसभा चुनाव मे आखिर बीजेपी की सारी तिकड़म धरी की धरी रह गई. बीजेपी की ओर से बिछाई गई राजनीतिक बिसात से पार पाते हुए अहमद पटेल राज्यसभा का चुनाव पांचवी बार जीत गए हैं. अमित शाह  और स्मृति ईरानी ने भी जीत दर्ज की है.इससे पहले आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद दो बागी विधायकों के वोट रद्द कर दिए, जिससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा. खुद कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल ने इस फैसले का स्वागत किया.

यूपी पुलिस मे सिपाही की भर्ती मे, योगी सरकार ने किया बड़ा परिवर्तन

 चाचा के बाद अब भतीजा संभालेगा, देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ?

कांग्रेस के अहमद पटेल को 44 वोट मिले. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले. वही बीजेपी के अमित शाह को 46 और स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले हैं. 

 ‘जनादेश अपमान यात्रा’ पर, घर से निकले तेजस्वी यादव

 पदोन्नति में आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी

अहमद पटेल की जीत की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज से की है. इस जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में अहमद पटेल ने ट्वीट किया है, ‘सत्यमेव जयते’. अपने अगले ट्वीट में अहमद पटेल ने लिखा है. ‘यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है. यह धनबल, बाहुबल और राज्य सरकार की मशीनरी के दुरुपयोग की करारी हार है.’

महिला क्रिकेटर पूनम यादव का, मथुरा मे हुआ, भव्य सम्मान

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, सड़क पर आंदोलन करेंगे अखिलेश यादव

 पत्रकारों से बातचीत में अहमद पटेल ने कहा, ‘मैं हर एक विधायक को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने धमकी और भाजपा के दबाव के बावजूद मेरे लिए वोट डाले.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

This is not just my victory. It is a defeat of the most blatant use of money power,muscle power and abuse of state machinery

I want to thank each & every MLA who voted for me despite unprecedented intimidation & pressure from BJP.They voted for an inclusive India

BJP stands exposed of personal vendetta and political terror. People of Gujarat will give them a befitting reply in this year’s election