इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा
August 9, 2017
लखनऊ, यूपा विधानपरिषद मे आज इस्तीफों की झड़ी लग गई। सपा एमएलसी अशोक बाजपेई के इस्तीफा देने के बाद अब बसपा के एक एमएलएसी ने भी विधानपरिषद सभापति रमेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
यूपी विधान सभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बसपा मे गये, अम्बिका चौधरी ने भी विधानपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बीते दिनों सपा से बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और डा० सरोजनी अग्रवाल के इस्तीफा देने के साथ ही बसपा से जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया था। आज ही सपा के अशोक बाजपेयी ने भी विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अम्बिका चौधरी सपा से एमएलसी थे, लेकिन जनवरी मे उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली थी।
इस्तीफा देने के बाद, उन्होने पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि मेरे इस्तीफे को भाजपा के लिये दिये गये इस्तीफों से जोड़कर न देखा जाये। मे कहीं नहीं जा रहा हूं, बीएसपी मे ही रहूंगा। भाजपा के लिये जरूरी इस्तीफों की संख्या पूरी हो जाने के बाद ही मैने बसपा प्रमुख मायावती जी से पूछकर इस्तीफा दिया है।