सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, 11 अफसरों को किया ​सस्पेंड, 7 का ट्रांसफर

महराजगंज , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाराजगंज के 11 लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर दिया और करीब सात अधिकारियों को उनके स्थान से हटाने का आदेश दिया. इस सभी पर जन शिकायतों को गंभीरता से लेने का आरोप है.

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

 कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा मिली शिकायतों पर अधिकारियों को गंभीर नहीं पाया.

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

 सीएम ने एसओ पुरंदपुर विनोद कुमार राय, एसओ फरेंदा चंद्रेश यादव, एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, बीडीओ संजय श्रीवास्तव, एएओ बेसिक रवि सिंह, जिला कृषि अधिकार मोहम्मद मुजम्मिल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएन ओझा, डॉ अरशद कमाल, और डॉ ठाकुर शैलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 वहीं जिन सात अधिकारियो के तबादले किए गए हैं. उनमें डीसीएनआरएनएम अशोक कुमार मौर्या, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देवी, एएमएएसओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, डीएसओ अतिमत तिवारी, एसओ पनियारा सुधीर कुमार सिंह, एसओ श्याम देवरवा श्रीकांत राय और एसओ कोठीभार रमाकांत यादव तबादला कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button