पणजी, इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी-एफसी गोवा ने स्पेनिश डिफेंडर सर्गियो मारिन के साथ करार की पुष्टि की है। क्लब ने जारी बयान में यह बात कही। बार्सिलोना-बी के पूर्व कप्तान मारिन गोवा के साथ जुड़ने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं।
उनसे पहले ब्रूनो पिन्हेरियो, फेरेन कोरोमिनास, मैनुएल अराना और अहमद जाहोउ लीग के चौथे सीजन के लिए क्लब के साथ जुड़ चुके हैं। मारिन ने अपने बयान में कहा कि वह गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मारिन के मुताबिक यह उनके लिए नई चुनौती है क्योंकि वह पहली बार स्पेन के बाहर खेलेंगे।