लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के नये मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेशभर में अब तक 1206 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में शुक्रवार को भी 115 नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। राजधानी लखनऊ में 68 नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। संचारी रोग निदेशक डा. एच.के. अग्रवाल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनवरी से अब तक 1206 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई हैं।
इनमें से सबसे अधिक संख्या राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अब तक 670 मरीज मिले हैं। इनमें से सात मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि प्रदेशभर में 36 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अब तक 74, गौतमबुद्धनगर में 49, मेरठ में 65, कानुपर नगर में 22, गोण्डा में 15, गोरखपुर में 26, बाराबंकी में 12, आगरा में 21, बहराइच में 11, सीतापुर में 9, रायबरेली में 15, इलाहाबाद में 15 और बरेली में 10 मरीजों में स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा हापुड़, फैजाबाद, उन्नाव और वाराणसी में स्वाइन फ्लू के सात-सात मरीज मिले हैं।
इन जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी चार-चार, पांच-पांच मरीज अन्य जिलों में मिले हैं। उत्तर प्रदेश के 50 जिलों को मिलाकर 1206 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं। संचारी रोग निदेशक डा. एच के अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मुहैया कराने के लिए राज्य मुख्यालय पर एक काल सेंटर भी शुरू किया गया है।
यह कॉल सेंटर 24 घंटे संचालित होता है। टोल फ्री नंबर 18001805145 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति स्वाइन फ्लू से जुड़ी जरुरी जानकारी ले सकता है। बीमारी से निपटने के लिए एक टीम बनायी है। इस टीम में एक हेल्थ एक्सपर्ट, एक फिजिशियन, एक एपीडेमियोलॉजिस्ट, एक पैथोलॉजिस्ट एक लैब टेक्नीशियन को शामिल किया गया है। जरुरत पड़ने पर यह टीम मौके पर ही मरीज को इलाज से लेकर ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का काम कर रही है।