Breaking News

हमारा लक्ष्य एशिया कप 2017 का खिताब जीतना- मनप्रीत

 

बेंगलुरु, भारतीय पुरुषों हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि उनका लक्ष्य 11 अक्टूबर से ढाका में शुरू हो रहे हीरो एशिया कप 2017 का खिताब जीतने पर है। एशिया कप की तैयारी के लिए बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण  सेंटर में 35 भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के लिए 40 दिन का प्रशिक्षण शिविर आज से लगाया जा रहा है।

जिनमें से 13 खिलाड़ी पिछले साल की जूनियर विश्वकप जीतने वाली टीम से हैं। मनप्रीत ने कहा कि इसमें कोई शक है कि हम एशिया कप को जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण शिविर है, जहां हमें टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले अपने खेल की कमजोर कड़ियों को सुधार कर मजबूत करने की जरूरत है। खिलाड़ियों को प्रत्येक सत्र में 100 से अधिक प्रतिशत देने की मानसिकता रखनी होगी।