मुंबई, अभिनेत्री सोनम कपूर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पुष्टि की है कि वह अनुजा चौहान के उपन्यास दि जोया फैक्टर पर बन रही फिल्म में काम कर रही हैं। पिछले कुछ समय से इस फिल्म में सोनम के काम करने को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं। अब सोनम ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह इस फिल्म में काम कर रही हैं और इसके शुरू होने को लेकर उत्साहित हैं।
सोनम ने सोशल मीडिया पर लिखा, अनुजा चौहान के उपन्यास जोया फैक्टर में दो बहनों आरती शेट्टी और पूजा शेट्टी की अद्भुत जोड़ी और शानदार कलाकार अभिषेक शर्मा के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। उल्लेखनीय है कि दि जोया फैक्टर एक महिला जोया सिंह सोलंकी की कहानी है, जो किसी विज्ञापन एजेंसी में काम करती है।
वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भाग्यशाली बन जाती है जिससे उसे मिलने का मौका अपनी नौकरी के जरिये मिला था। इसी बीच सोनम वीरे दी वेडिंग की तैयारी में भी लगी हैं। इसमें करीना कपूर और स्वरा भास्करा भी काम कर रही हैं।