मुंबई, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर वह सिनेमा के बजट की बजाय कला पर ध्यान देते हैं। उनकी नई फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई। नवाजुद्दीन ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का बजट ट्विटर पर साझा किया।
नवाजुद्दीन ने लिखा, लोग ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के बजट के बारे में बात कर रहे हैं। हां, यह प्रचार और विज्ञापन सहित पांच करोड़ रुपये के बजट की फिल्म है, लेकिन मेरे लिए सिनेमा की कला बजट से परे है। कुशना नंदी निर्देशित ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ मार-धाड़ से भरपूर फिल्म है, जिसमें बांग्ला अभिनेत्री बिदिता बाग भी हैं।