इस फिल्म के सेट पर होगी 10,000 राउंड फायरिंग, जानिए एक्शन सीन…

मुंबई, फिल्मकार अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म टाइगर जिंदा है में जबरदस्त एक्शन दृश्य होंगे और 10,000 राउंड गोलीबारी होगी। फिल्म के निर्माताओं ने सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है।
टाइगर जिंदा है की शूटिंग आस्ट्रिया और अबू धाबी के खूबसूरत जगहों पर हुई है। जफर ने रविवार को ट्विटर के जरिए एक तस्वीर साझा की, जहां बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के बंदूक देखे जा सकते हैं। जफर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 10,000 राउंड गोलीबारी के लिए तैयार..टाइगर जिंदा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक था टाइगर (2012) की सीक्वल है।