मुंबई, मुंबई के भिंडी बाजार में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई. जिससे दस लोगों की मौत और पंद्रह घायल हो गयें है. जबकि 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव का काम जारी है.
यह हादसा आज सुबह करीब 8.30 बजे भीड़भाड़ वाले इलाके भिंडी बाजार में हुआ. सूत्रों के अनुसार,बृहनमुंबई महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर फोन से इस दुर्घटना की जानकारी मिली थी.एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना हो चुकी हैं. बचाव और राहत के लिए 10 दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं.
पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित, इमारत का नाम है आरसी वाला है. लोग जो अंदर फंसे हैं उन्हें निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है, मलबा हटाने का काम भी जारी है. तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन फंसे हुए लोगों की ठीक-ठीक संख्या का अभी पता नहीं चल सका है.
ये इमारत 117 साल पुरानी थी. पुननिर्माण स्कीम के तहत इस बिल्डिंग का चयन हो गया था. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा था, लेकिन चौथी मंजिल पर अभी भी 4 परिवार रह रहे थे. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर भी कैटरिंग यूनिट के कुछ लोग रह रहे थे. जिस वक्त बिल्डिंग गिरी तो ये ग्राउंड फ्लोर पर ही सो रहे थे.