अब आपकी ‘मुस्कुराहट’ से ही हो जाएगा पेमेंट, ओटीपी या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत

नई दिल्ली, जैसे-जैसे सेवाएं डिजिटल हो रही हैं नई तकनीकी भी सामने आ रही हैं. अभी तक ऑनलाइन पेमेंट के लिए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर स्कैनर की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब मुस्कुराहट से ही पेमेंट हो जाएगा. जानकर आप भी चौंक होगे लेकिन अब यही तकनीकी इस्तेमाल की जाने वाली है. इससे ऑनलाइन पेमेंट और सुरक्षित हो जाएगा.

जन पहल रेडियो की, 52 एपिसोड की, रेडियो मैगजीन का हुआ विमोचन

डोकलाम में भारत को मिली सफलता, दोनों देश सेनायें हटाने को हुये राजी

 अलीबाबा ने अपने कस्टमर्स के लिए ‘स्माइल टू पे’ सर्विस लॉन्च की है. इसे चीन के हांगझोउ जिले में पेश किया गया है. कंपनी ने इस सर्विस को अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वॉलेट ऐप से जोड़ा है. इस सर्विस में कस्टमर्स का चेहरा पहचानकर ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगी और ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में मिला, हथियारों का जखीरा

जानिए कौन है मीडिया का ‘डार्लिंग’…

इस सर्विस में एक सेल्फ सर्विस कैमर दिया गया है. कस्टमर्स को ऑर्डर देने के बाद इस कैमरे के सामने मुस्कराना होगा. इसके बाद उनकी पेमेंट हो जाएगी. कस्टमर्स का चेहरा पहचानने के लिए 3-D कैमरा लगाया गया है. ये ही कस्टमर्स का चेहरा पहचानेगा. इस सर्विस में फोन नंबर वेरिएफिकेशन ऑप्शन भी दिया गया है.

बर्थडे पर खास- बॉलीवुड का चमकता सितारा क्यों बना राजकुमार यादव से राजकुमार राव

जानिये, ओबीसी आरक्षण से जुड़े नये नियम- अब कंपनियों और बैंकों पर भी होंगे लागू

Related Articles

Back to top button