रामपुर, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। बसपा किसी से पार्टी से चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी। रामपुर में बसपा विधायक यूसुफ अली की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसा कचरा निकल जाने से पार्टी और मजबूत हो गई। मौर्य पैसा लेने का जो आरोप लगा रहे हैं, वो सरासर गलत है। पहले वह खुद यह बताएं कि उनसे कितना पैसा लिया गया है?
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सपा और भाजपा मिलकर चार साल में प्रदेश में 400 से ज्यादा सांप्रदायिक दंगे करा चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियां प्रदेश में बड़ों दंगों को साजिश रच रही हैं। प्रदेश की जनता को इन दोनों ही पार्टियों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि केवल बसपा के शासन मे ही कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो सकता है।