ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल ने आरएसएस प्रमुख से मांगा मिलने का समय, पूछे छः सवाल ?

mohan bhagwatकानपुर, संघ के प्रचारक बैठक में शामिल होने आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने मिलने का समय मांगा है. ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के लोगों ने आरएसएस के बैठक स्थल पर पहुंचकर भागवत जी मिलने का समय देने के लिए एक पत्र भी उनके कार्यकर्ताओ को दिया. इस पत्र के माध्यम से काउंसिल ने आरएसएस प्रमुख से छः सवाल पूछे हैं.

आरएसएस से सवाल-
1- आप हम मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहते हैं?

2- धर्म परिवर्तन पर आरएसएस का विचार क्या है?

3- आप इस्लाम के बारे में क्या जानते-समझते है?

4- आरएसएस क्या देश को हिंदू राष्ट्र बनना चाहता है?

5- इस्लाम से संघ क्या चाहता है?

6-आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या वो हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार देश चालान चाहते हैं?

Related Articles

Back to top button