अखिलेश यादव ने डिंपल के राजनैतिक भविष्य पर दिया बड़ा बयान
September 24, 2017
रायपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के राजनैतिक भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने यह बयान समाजवादी पार्टी मे परिवारवाद को लेकर दिया है.
सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं है. भविष्य मे समाजवादी पार्टी मे परिवार वाद को न पनपने देने की बात दोहराते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारी पार्टी में परिवारवाद है, तो फिर अब मेरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी.
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के राजनैतिक भविष्य को लेकर यह बड़ा बयान रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए दिया. अखिलेश यादव आज अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन मे भाग लेने रायपुर पहुंचे हैं और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं.
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुये कहा कि गाय, भैंस, गोबर, की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार में एक्सप्रेस हाइवे, मैट्रो आदि का निर्माण कराया गया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी केवल बात ही कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रायपुर में मेट्रों चलाने के सवाल पर कहा कि हमें नहीं लगता कि मोदीजी रायपुर में मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है.
यूपी में छह महीने की योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी आजकल यूपी में कैसा विकास कर रहे हैं, यह बात यूपी मे हाल के दिनों में हुई घटनाओं से देखा और समझा जा सकता है.