Breaking News

अंतिम मिनट में की गयी फेरबदल, शामिल हुई अगस्ता वेस्टलैंड- सीबीआई

 

नई दिल्ली,  केन्द्रीय जांच ब्यूरो  ने आरोप लगाया है कि वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए परिचालन आवश्यकता को दोहरे इंजन होने चाहिए से कम से कम दोहरे इंजन करने के लिए फेरबदल की थी जिससे 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे के लिए बोली लगाने में अगस्ता वेस्टलैंड के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ।

 यूपी सरकार ने 13 तारीख को किये, कुल 13 तबादले …

बेटे के भ्रष्टाचार के मामले पर, कांग्रेस ने अमित शाह से पूछे दस सवाल ?

कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप-फर्जी सांता क्लाज को, घोषणाएं करने का वक्त दिया

 पिछले महीने सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने आरोप पत्र में एजेंसी ने आरोप लगाया कि 1 अप्रैल 2005 को एक बैठक में वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की परिचालन जरूरत को दोहरे इंजन करने का निर्णय लिया गया था। इस बैठक में उस समय के रक्षा सचिव भी शामिल हुए थे। सीबीआई ने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान इन आवश्यकताओं में किसी संशोधन के लिए कोई सुझाव नहीं आया था कि हेलीकाप्टर दोहरे इंजन वाले होने चाहिए।

गुजरात चुनाव की घोषणा न करने पर, चुनाव आयोग की मंशा पर उठने लगे सवाल

अमित शाह यह भी मानने को तैयार नही कि, बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप है..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला आखिरी मैच रद्द, सीरीज ड्रा