गांधीनगर, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने से उत्साहित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मंगलवार को नोटबंदी और जीएसटी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।
राहुल गांधी ने मोदी से पूछा-आपने कहा था, न खाएंगे- न खाने देंगे, लेकिन आप तो खिलाने भी लगे
गुजरात मे कांग्रेस को बड़ी सफलता, सामाजिक न्याय के बड़े योद्धाओं का मिला साथ
अमर- अकबर- एंथोनी ने उड़ायी, बीजेपी की नींद
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मोदी ने समूची अर्थव्यवस्था चौपट कर दी। वह यहीं नहीं रुके, इस साल जीएसटी लागू कर दिया। जीएसटी हमारा विचार था। हम इसे लाए थे, यह कम फॉर्मो के साथ पूरे देश में 18 प्रतिशत एक कर लागू करने की प्रणाली थी, जिसे इन्होंने तोड़-मरोड़ कर अपने मनमाफिक पेश किया। इनका जीएसटी वह जीएसटी नहीं है, यह है गब्बर सिंह टैक्स।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर, प्रधानमंत्री मोदी से सांठ-गांठ का लगाया , गंभीर आरोप
पूर्व राष्ट्रपति की पुस्तक के लोकार्पण पर, गठबंधन सरकारों के बड़े रहस्यों का हुआ खुलासा ?
अखिलेश यादव ने खोला राज, बताया क्या चाहतें हैं पत्रकारों से ?
उन्होंने कांग्रेस के कर स्लैब में कटौती करने के सुझाव को ठुकराने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की भी आलोचना की। राहुल ने कहा, लेकिन उन्होंने (भाजपा) कहा कि वह इसे उसी तरह लागू करेंगे, जैसा नोटबंदी में किया। उन्होंने आधी रात को जश्न मनाकर इसे लागू किया और अब 28 प्रतिशत का जीएसटी है और तीन र्टिन फॉर्म हैं।
अखिलेश यादव ने छात्र नेताओं को किया सम्मानित, लखनऊ मे करेंगे बड़ा युवा सम्मेलन
आईआईटी कानपुर ने, वर्ल्ड रैकिंग में लगायी लंबी छलांग
27 को मुंबई में होगा, साझा विरासत बचाओ का दूसरा सम्मेलन
राहुल ने मेक इन इंडिया स्लोगन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में हर जगह चीनी सामान पटे परे हैं और उनका प्रचार भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं को रोजगार देना था। भारत की प्रतिस्पर्धा चीन के साथ है। ऐसे में रोजगार चीन जाएगा या भारत आएगा? राहुल ने कहा, ज्यादातर सामान जो आप इस्तेमाल करते हैं, उसमें मेड इन चाइना का ठप्पा लगा रहता है। चाहे शर्ट हो, कैमरा हो या कुछ भी हो। जब आप सेल्फी के लिए बटन दबाते हैं, एक चीनी युवा को रोजगार मिलता है।
भाजपा के कार्यक्रम में, हार्दिक पटेल की अारक्षण आंदोलन समिति का हंगामा, 40 गिरफ्तार
मोदी जी, भ्रष्टाचार के बड़े मामलों को निपटाने में ‘‘काफी विलंब’’ हो रहा-सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा का बस चले तो वह …., लेकिन यह उनके बस में नही- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, मोदीजी मेक इन इंडिया की बात करते हैं। गुजरात में अकेले, कम से कम 30 लाख बेरोजगार नौजवान हैं। प्रत्येक दिन 30,000 लोग रोजगार की तलाश में बाजार की ओर रुख करते हैं, लेकिन नौकरी मिलती है सिर्फ 450 लोगों को। अल्पेश ठाकोर ने जब जनसमूह को शांत रहने को कहा, तब राहुल बोले, अल्पेशजी, आप इनलोगों को चुप रहने के लिए कहते हैं। लेकिन ये लोग कैसे चुप रह सकते हैं। मोदीजी ने इन्हें काफी परेशान किया है, इसलिए ये लोग अब चुप नहीं रह सकते।