आजमगढ़, बसपा सुप्रीमो मायावती आजमगढ़ जिले के रानी की सराय चेक पोस्ट के पास विशाल मैदान पर एक रैली को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि यहां मौजूद लोगों का आभार प्रकट करती हूं. मायावती ने केन्द्र व राज्य की सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी पर मायावती ने गंम्भीर आरोप लागया.उन्होनें कहा, बीजेपी की सोच जातिवादी है उसने मेरी हत्या कराने की साजिश रची.
मायावती ने कहा कि जब से केन्द्र व यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में भाजपा और एनडीए की सरकार बनी है तब से आरएसएस की विचारधारा को लागू करने का काम कर रही है. भाजपा हिन्दुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है.
उन्होनें कहा कि भाजपा दलित और मुसलमानों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. सहारपुर हिंसा का पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि शब्बीर पर गांव में जब दलितों का उत्पीड़न हुआ और मैंने जब मुद्दे को राज्यसभा में रखना चाह रही थी तब सरकार के मंत्री और सांसदों ने मुझे बोलने नहीं दिया. इसी कारण मैंने दलितों के हित को देखते हुए राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया.
मायावती ने कहा, बीजेपी ने यूपी चुनाव ईवीएम में गड़बड़ी करके जीती है. बीजेपी के लोग मेरी तरफ से उठाए गए मेरे कदमों से काफी परेशान हैं. दलितों को न्याय दिलाने के लिए मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. बाबा .भीम राव अंबेडकर ने दलितों के हित के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.