Breaking News

आज के मुख्य समाचार

लखनऊ , 24 अक्तूबर 2017,  रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

आजमगढ़, बसपा सुप्रीमो मायावती आजमगढ़ जिले के रानी की सराय चेक पोस्ट के पास विशाल मैदान पर एक रैली को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि यहां मौजूद लोगों का आभार प्रकट करती हूं. मायावती ने केन्द्र व राज्य की सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी पर मायावती ने गंम्भीर आरोप लागया.उन्होनें  कहा, बीजेपी की सोच जातिवादी है उसने मेरी हत्या कराने की साजिश रची.

आजमगढ़, बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आजमगढ़ रैली मे दलितों-पिछड़ों को खास संदेश दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश में चल रही जातिवादी व पूंजीवादी सरकार दलितों व पिछडों पर कहर ढा रही हैं। जातीय संघर्ष करवा कर वोटबैंक की राजनीतिक चाल चल रही हैं।

लखनऊ, भारतीय वायुसेना के  लड़ाकू विमानों ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज इतिहास रचा. भारतीय वायुसेना के विमान आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टच-एंड-गो लैंडिंग का अभ्यास किया. इसकी शुरुआत 35,000 किलोग्राम वजनी सी 130 जे हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट से हुई. इस विमान से गरुड़ कमांडो नीचे उतरे और उन्होंने एक्सप्रेस वे की सुरक्षा का जिम्मा संभाला.  वायुसेना के एक दर्जन से अधिक फाइटर प्लेन के साथ ही चार मालवाहक विमान की हैरत में डालने वाली लैंडिग तथा टेक-ऑफ देखने वहां उमड़े हजारों लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों मे इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के कई डिग्री कालेज के नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि बीजेपी सरकार नौजवानों के प्रति अन्यायपूर्ण रवैया अपना रही है। 

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय जांच एजेंसी  ने वैश्विक तौर पर वांछित आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को 2011 के आतंकी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में आज गिरफ्तार कर लिया। शाहिद पर कथित तौर पर अपने पिता से रूपये लेने का आरोप है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि 42 वर्षीय शाहिद फिलहाल जम्मू कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में कार्यरत है। 

लखनऊ,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की अफीम साथ लेकर चलती है। उन्होंने अखिलेश से उनका धर्म भी पूछा है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को कहा, अखिलेश यादव को धर्म के मायने का पता ही नहीं है। 

नई दिल्ली, गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की सीबीआई के विशेष निदेशक के रूप में पदोन्नति पर मोदी सरकार को जवाब नही सूझ रहा है। कश्मीर के संबंध में एक शांति पहल की घोषणा करने के लिए संवाददाताओं को संबोधित कर रहे राजनाथ सिंह ने अस्थाना की प्रोन्नति के संबंध में एक पत्रकार के सवाल पर केवल इतना कहा कि विषय से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।

गांधीनगर, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने से उत्साहित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मंगलवार को नोटबंदी और जीएसटी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शांति स्थापना सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व संस्था के प्रयासों की सराहना की और इनमें भारत के योगदान पर गर्व जताया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने ट्वीट किया है, ‘‘@संयुक्तराष्ट्रदिवस पर शुभकामनाएं। हम विश्व शांति को प्रोत्साहित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों और विश्व निकाय के निर्देशन में चल रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हैं।