जानिये, केजरीवाल के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म मे, योगेंद्र यादव का क्या काम है ?
October 29, 2017
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म एन इनसिग्निफिकेंट मैन आजकल अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा मे है.
जल्द मौसम मे होगा बड़ा परिवर्तन, पढ़िये मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणी..
फिल्म एन इनसिग्निफिकेंट मैन 17 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. अपनी रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चा मे आ चुकी है. यह फिल्म वास्तव मे अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से लेकर उनके एक राजनेता के तौर पर उभरने की कहानी है. साथ ही यह आज की राजनीति मे एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो आत्म विश्वास के साथ कह सकता है कि मैं सही हूं, जो भी ज़िम्मेदारी होगी वह मेरी होगी और जो मै कर रहा हूं यही सही है.
आश्चर्य की बात यह है कि अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक जीवन पर आधारित इस फिल्म मे उनके कट्टर प्रतिद्वंदी और स्वराज अभियान पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव की भी अहम भूमिका है. शुरूआती दौर मे जब दोनों नेता साथ-साथ संघर्ष कर रहे थे, उस दौर को फिल्म में प्रमुखता से दिखाया गया है. साथ ही इसमे दोनों नेताओं की अलग-अलग कार्यशैली और आदतों के बावजूद साथ- साथ कार्य करने की खूबी को दर्शाया गया है.
यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर चुकी है. टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव, ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट लंदन फिल्मोत्सव, बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव आदि 50 से अधिक ख्याति प्राप्त फिल्म समारोहों में फिल्म एन इनसिग्निफिकेंट मैन की तारीफ हुयी है.
फिल्म का निर्माण आनंद गांधी ने किया है जो शिप ऑफ थीसियस से जाने गये हैं. फिल्म का निर्देशन खुशबू रांका और विनय शुक्ला का संयुक्त प्रयास है. खास बात यह है कि फिल्म के निर्माण के पीछे कोई बड़ा फाईनेंसर नही है. सारे पैसे का प्रबंध क्राउड फंडिंग से किया गया है. फिल्म मे वास्तविकता दर्शाने के लिये काफी मात्रा मे पार्टी की वास्तविक बैठकों, घटनाओं इत्यादि के वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.