सेना कर रही कई पदों पर भर्ती, लीजिये भाग, जानिये पूरा विवरण
November 10, 2017
मथुरा, सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा छह जिलों का सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सेना की जनंसपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि इस रैली में आगरा,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद तथा काजगंज जिलों के युवकों को लिया गया है।
भर्ती रैली 24 नवम्बर से चार दिसंबर तक आनन्द इंजीनियरिंग काॅलेज, कीथम, आगरा में होगी। इस सेना भर्ती रैली का जिलावार एवं तिथिवार ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी।
उन्होंने बताया कि सैनिक जनरल ड्यूटी पद के लिए निर्धारित आयुसीमा 17 से 21 वर्ष है जबकि सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक, एसकेटी, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए 17 से 23 वर्ष है।
साथ ही भर्ती रैली मे आधार कार्ड, शैक्षिक दस्तावेज, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं पास्पोर्ट साईज एवं अन्य वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति को अवश्य लाने को कहा गया है।
मथुरा एवं हाथरस जिले के अभ्यर्थियों के लिए 24 से 27 नवंबर तक,
अलीगढ़ जिला के अभ्यर्थियों के लिए 28 नवंबर को,
अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद जिला के अभ्यर्थियों के लिए 29 एवं 30 नवंबर को,
अलीगढ़ए फिरोजाबाद एवं कासगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए एक दिसंबर को
आगरा और कासगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए 02 दिसंबर को,
आगरा जिला के अभ्यर्थियों के लिए 03 एवं 04 दिसंबर को
भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थियों को केवल अपनी श्रेणी और अपने जिले की दी गई निर्धारित भर्ती तिथि के अनुसार ही भर्ती रैली में शामिल होने को कहा गया है।