Breaking News

उत्तर प्रदेश में बना कृषक समृद्धि आयोग

लखनऊ, किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘कृषक समृद्धि आयोग’ का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त की ओर से दस नवंबर को इस आशय का आदेश जारी किया गया। आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि उपाध्यक्ष कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे।

इस आयोग में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, कृषि उतपादन आयुक्त, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान फिलीपीन्स के यू एस सिंह, आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर सुशील कुमार को शामिल किया गया है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुरूप यह आयोग किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के बारे में उपाय सुझाएगा। बाराबंकी, वाराणसी, लखीमपुर, मुजफ्फरनगर, महोबा, देवरिया और बांदा के नौ बडे़ किसानों को भी आयोग में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
आयोग में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तथा आईटीसी को निगमित क्षेत्र के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।