लखनऊ , 14 नवम्बर 2017, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को ‘बच्चा’ कहे जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज तंज कसते हुए कहा कि ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर लिखा, आदरणीय चच्चा जी, आज बच्चा को ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। आपने पांच दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी नहीं भेजी। बच्चा कहते हो, तो बड़ों जैसा सलूक भी करो।
लखनऊ, यूपी मेयर चुनाव के कैन्ट विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में, निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह हैं। पार्टी ने समाजवादी मूल्यों को समृद्ध करने के लिये भारतीय समाजवाद के पितामह आचार्य नरेन्द्र देव के परिवार की श्रीमती मीरा वर्धन को समाजवादी पार्टी का मेयर प्रत्याशी बनाया है।
मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित तीन प्रॉपर्टीज़ कुल 9 करोड़ रुपये में नीलाम हो गई है. इन संपत्तियों को बुरबानी ट्रस्ट ने खरीदा है. चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में आज ये नीलामी हुई. नीलाम की गई संपत्तियों में- रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस प्रमुख है. 2015 में दाऊद की कार को खरीद कर आग के हवाले करने वाले स्वामी चक्रपाणी भी दाऊद की प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
पाटन, मंदिर वीर मेघमाया आजकल चर्चा मे है। यह दलितों का एक प्रमुख मंदिर है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित समुदाय के इस प्रमुख मंदिर मे पूजा अर्चना की। राहुल गांधी ने गुजरात में अपने चुनावी दौरे में मंदिरों के दर्शन का सिलसिला आज दलित समुदाय के एक प्रमुख मंदिर जाकर जारी रखा। राहुल गांधी ने वीर मेघमाया मंदिर में दर्शन किया। यह दलितों का एक प्रमुख मंदिर है। वीर मेघमाया मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा अर्चना कर जाति के नाम पर भेद भाव करने वालों को एक बड़ा संदेश दिया।
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बच्चा क्या कहा, राजद अध्यक्ष लालू यादव का पुत्र मोह जग गया. जैसे ही नीतीश ने तेजस्वी यादव को बच्चा कहा, वैसे ही लालू यादव नीतीश कुमार के इस बयान पर आग बबूला हो गए. उन्होंने तेजस्वी यादव को नीतीश का चाचा बता दिया. उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव बच्चा नहीं बल्कि चच्चा है’. नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने ये बात कही. पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल ने जवाब में सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को बच्चा कहकर तंज कसा था.
नयी दिल्ली, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 128वीं जयंती पर आज राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें याद किया। राष्ट्रपति कोविन्द के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू के प्रति उनकी 128वीं जयंती पर समादर —राष्ट्रपति कोविन्द। ’’ उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर देश को शुभकामनाएं।
मनीला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया में राजनीतिक, सुरक्षा और व्यापार संबंधित मुद्दों के समाधान को लेकर पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन को पूरा समर्थन देने और उसके साथ काम करने की आज प्रतिबद्धता जतायी। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एक मजबूत क्षेत्रीय समूह बन चुका है। यहां समूह के नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत चाहता है कि इस क्षेत्र में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की भूमिका और बड़ी हो। मोदी ने कहा, ‘‘हम चाहते है कि आने वाले वर्ष में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की अहमियत आर बढे।
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के लेह और करगिल में इस मौसम में सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। यहां पारा जमाव बिन्दु से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है, वहीं कश्मीर घाटी में बादलों की वजह से पारा जमाव बिन्दु के ऊपर है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लेह में कल रात न्यूनतम तापमान शून्य से 6 . 3 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है और यह राज्य का सबसे सर्द स्थान था। उन्होंने कहा कि इन सर्दियों में लद्दाख क्षेत्र में यह सबसे सर्द रात दर्ज की गई है।