लखनऊ , 03 दिसम्बर 2017, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुजरात विधान सभा चुनावों मे पार्टी प्रत्याशी के समर्थन मे चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे।समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।
सूरत, गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर मे आज कांग्रेस को समर्थन देने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सूरत में रोड शो किया. हार्दिक पटेल के रोड शो मे भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. अपने समर्थन मे उमड़े जन सैलाब को देखकर हार्दिक पटेल अभिभूत हो गये. सूरत और भरूच वह इलाका है जो पाटीदार आंदोलन का केंद्र रहा है.पटेलों के युवा नेता हार्दिक पटेल पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में नज़र आए, हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. हार्दिक पटेल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण को लेकर निशाना साधे हुए हैं.
कोलकाता, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात से राजनैतिक क्षेत्रों मे अटकलें तेज हो गई हैं। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाग लेने कोलकाता पहुंचे।अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा हुयी।
रामपुर ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में रामपुर में समाजवादी पार्टी की जीत पर उन्होनें अपने ही अदांज मे कुछ इस तरह कमेंट किया. यूपी के निकाय चुनाव में भले ही अधिकांश जगह पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया हो, लेकिन रामपुर में समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां का दबदबा कायम रहा.आजम खां भी अपने गढ़ में पार्टी की सफलता से बेहद खुश हैं.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के अप्रत्याशित चुनाव परिणाम देखकर विपक्षी दलों ने एक बार फिर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से चुनाव कराने का विरोध किया है।भाजपा पर ईवीएम मे गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुये सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों ने ही 2019 का लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग उठाई है।
लाहौर, अभी तक तो अपराधी ही राजनीतिज्ञों का चोला पहनकर राजनेता बन रहे थे लेकिन अब यह रहा आतंकवादीयों ने भी पकड़ ली है. एक आतंकवादी सरगना अपनी राजनीति पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हैं. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने उसके संगठन जमात-उद-दावा के मिल्ली मुस्लिम लीग के अधीन 2018 पाकिस्तान आम-चनाव लड़ने की पुष्टि कर दी है। मिली मुस्लिम लीग को अभी चुनाव आयोग में पंजीकृत किया जाना है।
टिकन सिटी, पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की बदहाली की व्यथा को सुनकर रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या लोगों से मुलाकात म्यामां और बांग्लादेश की उनकी यात्रा के लिए एक शर्त थी। पोप की रोहिंग्या लोगों से मुलाकात म्यामां में हिंसा के कारण भाग रहे मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता जताने का सूचक थी और फ्रांसिस ने रोम लौटते समय विमान में पत्रकारों से कहा कि शरणार्थी भी रो रहे थे।
लंदन, ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक सेवन सिस्टर रोड पर मौजूद मैकडोनाल्ड आउटलेट के बाहर खड़ी इस लड़की से गार्ड ने कहा कि अगर वह ऑर्डर देना चाहती है तो उसे हिजाब उतारना होगा।
नयी दिल्ली, राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई ने एक किताब का विमोचन किया जिसमें तस्वीरों, ग्राफ और चार्ट के जरिए कुरान पर दी गई जानकारियों से रूबरू कराया गया है। केंद्र सरकार के साथ काम कर चुके पूर्व भूवैज्ञानिक सैयद रफी अहसान रिजवी के लेखन वाली ‘‘यूनीवर्स ए टाइमलाइन’’ वैज्ञानिक साक्ष्यों और कुरान के शोध पर आधारित है। किताब के विमोचन के मौके पर गत शाम रिजवी ने सभी धर्मों के लोगों से अपने पवित्र ग्रंथों को वैज्ञानिक खोजों और रहस्यों के संदर्भ में पढ़ने तथा अपनी ग्रंथों और ब्रह्मांड की समझ को और मजबूत करने का अनुरोध किया।
नयी दिल्ली, भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन श्रृंखला का लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाते ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने वाले कप्तान बन गए।कोहली ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर पुल शाट से दो रन बटोरकर 238 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया।