यहां पूजा जाता है राहुल गांधी का चश्मा, जानिए पूरा मामला
December 17, 2017
अमेठी , मुश्किल दिनों से गुजर रही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की कमान संभालने वाले राहुल गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक परिवार इस कदर मुरीद है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के चश्मे की पूजा के बाद दिन की शुरूआत करता है। अमेठी में जामो ब्लाक में पुश्तैनी कांग्रेसी परमानंद पाण्डेय ने कहा वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव में केन्द्र की सत्ता में मोदी सरकार ने बहुमत से आने के बाद जगदीशपुर में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग सरकार के मेगा फूड पार्क परियोजना को बंद कर दिया था।
इसके विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कियाए जिसमें खुद सांसद राहुल गांधी शामिल हुए। परमानंद पाण्डेय बताते हैं ष् काफी भीड़ और धक्का.मुक्की के चलते मैं वहां गिर पड़ाए राहुल गांधी की निगाह पड़ी उन्होनें अपने प्रतिनिधि से कहकर मुझे उठवाया। मुझसे पूछा चाचा चोट तो नहीं लगी। मैंनें जवाब दिया नहीं। इसके बाद राहुल गांधी ने अपने धूप के चश्मे को उन्हे यह कहते हुए दिया कि धूप ज्यादा है हमारा चश्मा आप लगा लीजिए।
परमानंद ने जवाब दिया कि उन्हे दिखता हैए धूप उनका क्या करेगी वह किसान के बेटे हैं। राहुल ने जवाब दिया उपहार स्वरूप रख लीजिए। अब आलम यह है कि परमानंद श्री गांधी से मिले उस चश्में को संजोकर रखे हुए हैं। दिन में उसे एक.दो बार साफ करते हैं। यही नहीं राहुल से उपहार पाये उस चश्मे को वह भगवान की मूर्तियों के पास रखते हैं और उसे भी अगरबत्ती एवं माला चढ़ाकर पूजते हैं।