हार्दिक पटेल शुरू करेंगे बड़ा आंदोलन, कहा- हार्दिक नहीं हारा, आम लोगों से जुड़ा हर मुद्दा हारा…
December 19, 2017
नई दिल्ली , गुजरात के चुनावी महासमर में बीजेपी के हाथों पराजय से पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल बेहद दुखी हैं। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर इसका इजहार भी किया है। उन्होने साफ कहा कि मैं 23 साल का हूं। अभी 28 तक लगा रहूंगा। मैं पांच दिन में आंदोलन शुरू कर दूंगा। बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता।
हार से निराश हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ‘हार्दिक नहीं हारा। बेरोज़गारी हारी है। शिक्षा की हार हुई है। स्वास्थ्य की हार हुई है। किसान की नम आंखें हारी हैं। आम लोगों से जुड़ा हर मुद्दा हारा है और एक उम्मीद हारी है। सच कहूं तो गुजरात की जनता हारी है। EVM की गड़बड़ी जीत गई है।
इससे पहले, हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव के नतीजे आने पर प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया। हार्दिक ने कहा “आज जो भी फैसला आया है। हम ये कह सकते हैं कि गुजरात की जनता जागी तो है लेकिन हमें बहुत जागने की जरूरत है। सूरत और राजकोट में ईवीएम टेंपरिंग हुई है। ये सोचने वाली बातें हैं। मैं तीन दिन से यही कह रहा हूं। कई जगह 200 से 300 का अंतर रहा है। हम आंदोलन जारी रखेंगे।
पाटीदार नेता ने कहा “सूरत और वारछा सीट पर पाटीदारों के एक लाख से ज्यादा वोट थे। लाखों लोग सभा में आए लेकिन नतीजे कुछ और रहे। यही कहूंगा कि हार और जीत जरूर है लेकिन अगर एटीएम हैक हो सकते हैं तो ईवीएम क्यों नहीं। बीजेपी ने पैसे के जोर पर घटिया सोच को जीत में बदला। मैंने पहले ही कहा था कि नतीजे यही रहेंगे। बीजेपी हम पर अत्याचार करे। उनको शुभकामनाएं।
हार्दिक पटेल ने कहा “सूरत और अहमदाबाद में बीजेपी कह रही है कि हार्दिक का जादू नहीं चला। क्या करोड़ों लोगों का आंदोलन गलत था। जो जीता वही सिकंदर।”कांग्रेस ने क्या किया? ये मेरे लिए मायने नहीं रखता। हम ईवीएम का इस्तेमाल क्यों करते हैं? एक महीने तक ईवीएम क्यों रखा गया।
राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे शानदार ओपनिंग, कांग्रेस को मिला जबर्दस्त बहुमत
उन्होने कहा कि “जापान और इजराइल में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया जाता फिर भारत में क्यों? हमारा आकलन गलत नहीं था। मैं 23 साल का हूं। अभी 28 तक लगा रहूंगा। मैं पांच दिन में आंदोलन शुरू कर दूंगा। बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता। पाटीदार इलाकों में बीजेपी हारी है। कुछ सीटें जरूर बीजेपी ने जीती हैं।”
हार्दिक ने कहा “मैं तीन दिन से सवाल उठा रहा हूं। मैं तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। हमारा देश लोकतांत्रिक है। ईवीएम से हमारा देश चलता है। लेकिन इस पर मंथन करने की जरूरत है। जहां रिपोलिंग हुई वहां बीजेपी क्यों जीती? बाकी पार्टियों को कह देना चाहिए कि हम बिना बैलेट पेपर के चुनाव नहीं लड़ेंगे।”