रायपुर, छत्तीसगढ़ में इस वित्तीय वर्ष में आठ माह में 61 किसानों ने आत्महत्या की है। विधानसभा में आज विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव के सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 30 नवंबर तक कुल 61 किसानों द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली है।
मंत्री ने बताया कि इस अवधि में राज्य के बलौदाबाजार जिले में 14 किसानों ने, कबीरधाम जिले में 13 किसानों ने, बेमेतरा में नौ किसानों ने, राजनांदगांव जिले में नौ किसानों ने तथा दुर्ग जिले में चार किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि राज्य के धमतरी जिले में तीन किसानों ने, रायपुर, बालोद, कांकेर और महासमुंद जिले में दो…दो किसानों ने तथा जांजगीर चांपा जिले में एक किसान ने आत्महत्या की है।