अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की रिकाउंटिंग की मांग उठते ही, EVM भरी ट्रक पलटने पर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक जोरदार हमला करते हुए ईवीएम के प्रति अपनी अविश्वसनीयता जाहिर की है।
गुजरात के भरूच में गुरुवार दोपहर को एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें तकरीबन 100 ईवीएम और वीवीपैट रखी हुई थीं। वे सब इस दौरान टूट गईं। हादसे में तीन मजदूरों के भी घायल होने की खबर है। जबकि, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी ईवीएम यहां के जंबूसर विस सीट के लिए सुरक्षित रखी गई थीं, जिन्हें गोदाम में रखने के लिए ले जाया जा रहा था।
इस पर हार्दिक पटेल नेट्वीट कर जोरदार हमला किया- ‘फिर से काउंटिंग की मांग उठते ही ईवीएम से भरा ट्रक पलट गया। इस कांड को क्या नाम दें।’ पाटीदार नेता ने हादसे की तस्वीर ट्वीट की, जिसमें सड़क किनारे झाड़ियों के पास कई ईवीएम-वीवीपैट बिखरी पड़ी थीं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, “ईवीएम से भरे हुए ट्रक ने भरूच के पास पलटी मारी। ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ। लेकिन इवीएम टूट गई हैं।”
वोटों की गिनती से पहले पटेल ने आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ की कई कोशिशें की गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद की एक कंपनी के 140 सॉफ्टवेयर इंजिनियर्स ने मशीनों में छेड़छाड़ की है, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां पाटीदार और आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। बता दें कि हार्दिक पटेल ने पाटीदारों की ओर से बीजेपी को समर्थन न मिलने के लिए जमकर प्रचार किया था।
यही नहीं कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस बात की शिकायत भी की थी कि सूरत और मेहसाणा में स्ट्रॉन्ग रूम के पास ‘नमो’ नाम से वाई-फाई नेटवर्क मिला है, जहां पर ईवीएम रखी गई थीं। गुजरात में हुए दो चरणों में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मतदान स्थल के पास ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, इस मामले में 44 शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।
हार्दिक पटेल समेत कई अन्य विपक्षी नेता गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त से ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे, जिसके नतीजे सोमवार को सामने आए थे। प्रदेश में फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई। हालांकि, बीजेपी की सीटों में कटौती हुई है।