लोकबंधु राजनारायण की 31 वीं पुण्यतिथि पर, मुलायम सिंह का बड़ा बयान
December 31, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बिना नाम लिये बड़ा बयान दे डाला है। मौका था लोकबंधु राजनारायण की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह का।
लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए लोकबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने बताया कि राजनारायण का जन्मदिवस पार्टी कार्यालय में मनाने का फैसला मेरा था। उन्होने कहा कि लोकबंधु राजनारायण जमीन से जुड़े हुए नेता थे। उन्होंने कभी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया।
लोकबंधु राजनारायण से अपनी नजदीकियों का जिक्र करते हुये समाजवादी पार्टी के संरक्षक ने कहा कि राजनारायण की मुलाकात इंदिरा गांधी से कराने में मेरा भी हाथ था। वो जो कहते थे वो करते थे। मैं उनके बेहद करीब था। मैंने रक्षा मंत्री रहते हुए मुम्बई के अस्पताल में उनका इलाज कराया था। तब मेरी उन्होंने बहुत तारीफ की थी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बिना नाम लिये कहा किपार्टी को आगे ले जाने के लिए संघर्ष जरूरी है। लेकिन सपा में कुछ नेता गुटबाजी कर रहे हैं। पार्टी के लिए गुटबाजी ठीक बात नहीं है। मैंने ये बात अखिलेश से भी कही है और कार्यकर्ताओं से भी कह रहा हूं।
सूत्रों के अनुसार, उनका इशारा प्रोफेसर रामगोपाल यादव की तरफ था।यह कयास लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर मुलायम सिंह के पास पुख्ता जानकारी है और इसके लिये प्रोफेसर रामगोपाल यादव दोषीं हैं। भविष्य मे , शिवपाल यादव की तरह प्रोफेसर रामगोपाल यादव को भी झटका लग सकता है।