लखनऊ, योगी सरकार से नाराज आलू किसानों ने विधान भवन के सामने जोरदार प्रर्दशन किया।उग्र विरोध करते हुए आलू किसानों ने कई टन आलू सीएम आवास, गर्वनर हाउस और विधान भवन के सामने सड़क पर फेंके।किसान आलू के सही दाम नहीं मिलने से नाराज हैं।
अखिलेश यादव की विपक्ष के साथ बैठक संपन्न, ईवीएम को लेकर विपक्ष ने लिया बड़ा निर्णय
हज हाउस की दीवारों को भगवा रंगने पर, आजम खान बरसे योगी सरकार पर
भीमा-कोरेगांव के दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हिंदुओं में भी हाफिज सईद पैदा होंगे-प्रकाश अंबेडकर
शनिवार सुबह-सुबह सड़क पर इतनी ज्यादा मात्रा में आलू देखकर पुलिस व प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से अधिकारी खुद से आलू उठवा रहे हैं। कई आलू वाहनों से दबकर खराब हो गए। सिर्फ लखनऊ ही नहीं, आलू किसान पूरे यूपी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आगरा बेल्ट में आलू की कीमतें 20 पैसे प्रति किलो तक पहुंचने से किसान बेहद हताश परेशान नजर आए।