मुंबई, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘स्वदेश’ या ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने अपने 25 साल के लंबे कैरियर में कुछ बड़े खतरे मोल लिए और फिल्म निर्माता आनंद एल राय का मानना है कि इसी ‘साहसी’ रुख से वह सुपरस्टार बन सके।
दोनों पहली बार फिल्म ‘जीरो’ में साथ हैं और निर्देशक का कहना है कि एक अभिनेता के रूप में शाहरुख खान के पास अभी देने के लिए काफी कुछ है। राय ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि वह पहले दिन से काफी साहसिक अभिनेता हैं। वह हमेशा चुनौती लेने के लिए तैयार रहते हैं।
यही वजह है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। एक निर्देशक के रूप में आपको उनके साथ काम करने और इस तरह के सुपरस्टार के बारे में जानने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ निर्देशक फिल्म में शाहरुख खान के काम से प्रभावित हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं।