दयाशंकर के बलिया वाले घर पर छापा, बसपा ने दयाशंकर और छात्रों ने मायावती का पुतला फूंका
July 21, 2016
बलिया, मायावती को अपशब्द कहने के बाद दयाशंकर सिंह के गृह जनपद मे भी हलचल तेज हो गई हैं। बलिया मे, बसपा ने दयाशंकर का और कुछ छात्र नेताओं ने मायावती का पुतला फूंका। बसपा कार्यकर्ताओं ने नपा के पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय के नेतृत्व में दयाशंकर सिंह का पुतला फूंका। बसपाइयों ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। उधर, दयाशंकर के समर्थक छात्रनेताओं ने भी बसपा प्रमुख मायावती द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला जलाया।इस बीच, पूरे मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है।
मायावती को अपशब्द कहने के बाद बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गए दयाशंकर सिंह के मिड्ढी वाले आवास पर सुबह पुलिस पहुंची लेकिन वह नहीं मिले। बीजेपी से दयाशंकर से उपाध्यक्ष का पद छीनने के साथ ही पार्टी से भी छह साल के लिए निकाल चुकी है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में दयाशंकर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका प्रबल हो गयी है। दयाशंकर सिंह बुधवार की शाम तक बलिया में ही थे, लिहाजा यहां हलचल और भी तेज हो गयी। गुरुवार की सुबह से ही उनके आवास पर मीडियाकर्मियों व उनके समर्थकों का जमावड़ा होने लगा। हालांकि दयाशंकर के बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी। आवास पर मौजूद उनके भाई ने दयाशंकर सिंह के भोर में ही गोरखपुर चले जाने की बात कही। सीओ सिटी केसी सिंह के नेतृत्व में पुलिस भी दयाशंकर सिंह के आवास पर आ धमकी। दयाशंकर के वहां नहीं मिलने पर पुलिस बैरंग लौट गयी। उनका मोबाइल भी स्विच आफ है।