आईआईएस के 24 अधिकारियों का आज तबादला कर दिया गया। पिछले तीन माह में सूचना सेवा अधिकारियों की तीसरी अदला.बदली है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईआईएस ए समूह अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी। इससे पहले पिछले सप्ताह 20 वरिष्ठ अधिकारियों को इधर.उधर किया गया था।
नवंबर में 24 अधिकारियों के तबादले हुए थे। आदेश में 10 उप.निदेशकों और 14 सहायक निदेशकों को इधर.उधर किया गया है। पूर्वोत्तर के एजल में दूरदर्शन समाचार में उप.निदेशक अरविंद कुमार जैन को दिल्ली लाया गया है। श्री जैन को पत्र सूचना कार्यालय में मीडिया और संचारद्ध में उपनिदेशक नियुक्त किया गया है। वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय में प्रचार कार्य देखेंगे।
दिल्ली में दूरदर्शन समचार में उपनिदेशक अंशुमन मिश्रा को पत्र सूचना विभाग दिल्ली के मीडिया और संचार विभाग में उपनिदेशक के पद पर भेजा गया है। श्री मिश्रा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में प्रचार और मीडिया से संबंधित कार्य देखेंगे। दिल्ली स्थित प्रकाशन विभाग के सहायक निदेशक आशुतोष मोहले वित्त मंत्रालय का मीडिया संबंधी कार्य देखेंगे। अरुण मोहन को विदेश मंत्रालय के जनसम्पर्क का काम दिया गया है।