तेजस्वी यादव कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को और धारदार बनाने के उद्देश्य से पार्टी को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ यहां समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी के तहत आज उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार.विमर्श किया. उन्होंने कहा कि राघोपुर के लोगों ने जिस तरह का प्रेमए स्नेह और विश्वास उन्हें दिया हैए वह उसके अनुरूप खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता की जिम्मेवारी पूरे प्रदेश की समस्याओं को जानने और समझने की होती है. वह लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को कोसी प्रमंडलए 28 को मुंगेर प्रमंडलए 29 को पूर्णिया प्रमंडल एवं 30 जनवरी को दरभंगा प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारीए विधायकए सांसद एवं पार्टी के पूर्व सांसद और विधायक के साथ बैठक करेंगे.