Breaking News

कंपनियों का पंजीकरण करना हुआ अब आसान

नयी दिल्ली,  सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रक्रिया पुन.अभियांत्रिकी जीपीआर पहल आरंभ कर रही है जिससे किसी नए व्यवसाय या कंपनी शुरू करने के लिए आवश्‍यक प्रक्रियाओं को त्‍वरितए सुगमए सरल बनाने एवं उनकी संख्‍या में कमी लायी गयी है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि रिजर्व यूनिक नेम रन नाम से एक नयी वेब सेवा शुरू की जा रही है। इसके साथ ही 10 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी वाली कंपनियों के पंजीकरण पर शून्य शुल्क लगेगा। इसके साथ ही कई अन्य सुविधायें भी शुरू की जा रही है।

कंपनी मामले मंत्रालय ने देश में व्‍यवसाय करने की सरलता की रैंकिंग में सुधार लाने की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान दिया हैए लेकिन विशेष रूप से किसी व्‍यवसाय को आरंभ करने के संबंध में अभी सुधार की और बहुत गुंजाइश महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुये नयी सेवायें शुरू की जा रही है।