लखनऊ , आज देश का आम बजट पेश हो चूका है. इस आम बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमाला बोला है.
सहकारी समितियों पर सपा का दबदबा,मुलायम सिंह के भाई हुए अध्यक्ष
ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का, बसपा कार्यकर्ताओं को मिला संदेश
सीमा पर जंग लड़ने वाला जवान तेजबहादुर यादव, आखिर क्यों लड़ रहा अब मोदी सरकार से..?
अखिलेश यादव ने आम बजट की आलोचना की.उन्होनें सरकार को जहां अहंकारी बताया वहीं सरकार के आम बजट को विनाशकारी बजट बताया. अखिलेश ने लिखा कि यह आम बजट लोगों के मुंह पर तमाचा है. आम बजट में जनता की परेशानियों की अनदेखी की गई.अखिलेश यादव ने बजट को हर वर्ग के लिए निराशा वाला बजट बताया.
54 साल पहले डाॅ0 राम मनोहर लोहिया ने किया था ये काम, अब करेंगे अखिलेश यादव …
देश में भय का माहौल, जांच एजेन्सियों का दुरुपयोग किया जा रहा- यशवंत सिन्हा
तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव आज से प्रारंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अखिलेश ने ट्वीट लिखा है कि, गरीब-किसान-मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा। ये जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है। आख़री बजट में भी बीजेपी ने दिखा दिया कि वह केवल अमीरों की हिमायती है। अब जनता जवाब देगी।
गरीब-किसान-मजदूर को निराशा; बेरोजगार युवाओं को हताशा; कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुँह पर तमाचा. ये जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है. आख़री बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वो केवल अमीरों की हिमायती है. अब जनता जवाब देगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2018